कोरबा

दर्री जोन वार्ड क्र. 47 बरेड़ीमुड़ा बस्ती में 31.57 लाख के सी.सी.रोड निर्माण कार्य का राजस्व मंत्री द्वारा किया गया भूमिपूजन

कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अधोसंरचना मद से वार्ड क्र. 47 बरेड़ीमुड़ा बस्ती में रमेशदास महंत घर से धरसा रोड तक सीमेंट कांक्रीट रोड कार्य जिसकी लागत राशि 31.57 लाख रूपये दर्री जोन अंतर्गत भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.के सदस्यगण, पार्षदगण, एल्डरमेनगण व अन्यनागरिकगण  उपस्थित थे।
नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत दर्री जोन के वार्ड क्र. 47 बरेड़ीमुड़ा बस्ती में भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो, सभी क्षेत्रों का विकास कार्य समान रूप से किया जा रहा है। बिजली, पानी व सड़क इन मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति समान रूप से किये जा रहे हैं, कोरबा हो या दर्री क्षेत्र सड़कों का काम द्रूत गति से चल रहा है। जमनीपाली से गोपालपुर तक बारिश से पहले सी.सी.रोड बनकर तैयार हो जायेगा, आने वाले समय में जनता को सड़क नाम की कोई समस्या नहीं रहेगी।
इसके अलावा माननीय राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वह सभी कार्य चाहे वह सड़क हो, शिक्षा के क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम में आत्मानंद स्कूल-कालेज का निर्माण हो अथवा चिकित्सा के क्षेत्र में कोरबा में मेडिकल कालेज की परिकल्पना हो अथवा सड़कों की मरम्मत व नई फोरलेन सड़कों का निर्माण संबंधी समस्या हों। इन सबसे हमारी सरकार ने आमजनता को राहत दिलाई है और हमने  नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में भी विकास की गंगा बहाने का प्रयास भी किया है।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि दर्री क्षेत्र में कुछ वर्षो पूर्व पेयजल की जो बड़ी समस्या बस्ती एवं वार्डवासियों को झेलनी पड़ती थी। वह आज माननीय राजस्व मंत्री जी के निर्देशन में हम लोगों ने उस समस्या का पूर्ण रूप से निदान कर लिया है, इसके साथ-साथ क्षेत्रवासियों को बिजली व सड़क की समस्या से बड़ी राहत मिली है। आभार प्रदर्शन करते हुये वार्ड क्रमांक 47 की पार्षद श्रीमती पुष्पा कंवर ने माननीय राजस्व मंत्री एवं महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य सुनील पटेल, रोपा तिर्की, मस्तुल सिंह कंवर, पार्षद श्रीमती पुष्पा कंवर, अरूण वर्मा, पूर्व सभापति धुरपाल सिंह कंवर, एल्डरमेन श्री मनीराम साहू, पुरानदास महंत आशीष अग्रवाल, रतन सिंह, अमरदास महंत, शत्रुहन सिंह कंवर, सिंकदर मेमन, कार्तिक कैवर्त, नार्मन बांधे, रमेदास महंत, दिनेश साहू, बुधराज सिंह, श्याम भारिया, साजन साहू, बद्रिका महंत, गजाधर सिंह कंवर, महेश सिंह कंवर, बाबूलाल कंवर, अनूप सिंह कंवर, शंकरदास महंत, अशोक सिंह कंवर, जोधनदास महंत, पुरन सिंह, सागर दास, कुमार सिंह कंवर, हरिप्रसाद, मोहपाल सिंह, भयसिंह कंवर, उमेन्द्र सिंह, बलवान सिंह, श्रीमती नोनीबाई, लक्ष्मीन बाई कंवर, उर्मिला, रनजिता कंवर, उर्मिला बाई, रश्मि महंत, कौशिल्या कंवर, इंद्रभवन सिंह, संजय केंवट, सोनी जी तथा नगर पालिक निगम केारबा अधिकारी कर्मचारीगण, आदि के साथ काफी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button