कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। इससे आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को पानी के लिये काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में दिनों-दिन गहराते जल संकट से ग्रामीणों को पानी के लिये दौड़-भाग करनी पड़ रही है। कोरबा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट के सामने मटका फोड़कर प्रदर्शन किया और जल संकट से ग्रसित गांवों में जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराने की मांग का ज्ञापन कोरबा नायब तहसीलदार को सौंपा। आप कार्यकर्ताओं ने मांग पर जल्द सुनवाई नहीं होने की स्थिति में आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचे थे जिन्होंने मुख्य गेट के सामने जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर प्रदेश सचिव विशाल केलकर ने कहा कि जिले के कई इलाकों में पेयजल को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है बावजूद शासन-प्रशासन मौन है। वहीं एक महिला ने बताया की एक साल से टेप नल लगने के बाद भी उनके गांव में पानी नहीं आ रहा है। आम आदमी पार्टी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल संकट प्रभावित गांवों में पानी की व्यवस्था कराने की मांग की है। प्रशासन की ओर से आप कार्यकर्ताओं से वार्ता करने पहुंचे नायब तहसीलदार ने ज्ञापन लेकर उचित कार्यवाही की बात कही है।