कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। रोजगार सृजन हेतु छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना रूलर इंडस्ट्रियल पार्क योजना एवं अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क योजना पर विशेष परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन राजीव युवा मितान क्लब कोरबा द्वारा 12 मई को मंगल भवन, नगर निगम जोन कार्यालय बाल मंदिर स्कूल के समीप बालको, कोरबा में आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा कलेक्टर संजीव झा, वहीं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा विश्वदीप, आयुक्त नगर निगम कोरबा प्रभाकर पाण्डेय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड राजेश कुमार होंगे। वही जिला कोरबा के राजीव गांधी युवा मितान क्लब के संयोजक श्याम नारायण सोनी ने लोगो से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने अपील की है।