कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले आज 11 मई गुरुवार को 2000 करोड़ के शराब घोटाले के मद्देनज़र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफे की मांग करते हुए जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं से पूर्ण शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस की भूपेश सरकार ने शराब को अवैध कमाई का जरिया बनाकर अनवर ढेबर को इस घोटाले का सरगना बना दिया और उसके द्वारा वसूली की रकम ‘ऊपर’ तक पहुंचाई गई। श्री सिंह ने आगे कहा कि शराब घोटाला करके 40 प्रतिशत तक के राजस्व की क्षति पहुंचाई गई जो सत्ता के संरक्षण के बिना संभव नहीं है।
रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कहा कि शराब घोटाले के खुलासे से प्रदेश की कांग्रेस सरकार की असलियत सामने आ गई है। बजट अनुमान के आंकड़े से भी या प्रतीत हो चुका था कि राजस्व के कारोबार में कोई सुनियोजित खेल चल रहा है। शराब के गोरखधंधे की रकम सत्ता संरक्षण में चल रहे रैकेट की तिजोरी में गई।
पूर्व संसदीय सचिव व प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि जब से ईडी ने छापेमारी शुरू की तब से आबकारी राजस्व में इजाफा होना इस बात की तस्दीक करता है कि 4 साल में भूपेश-सरकार ने 2000 करोड़ रुपए का घोटाला किया।
अपने संबोधन में भाजपा नेता जोगेश लांबा ने कहा कि शराब घोटाले के भंडाफोड़ के बाद मुख्यमंत्री बघेल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। ईडी को इस घोटालेबाजी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भूमिका की भी गहराई से जांच करनी चाहिए।
लोकसभा प्रत्याशी रहे श्री ज्योतिनंद दुबे ने कहा कि कोयला, रेत, जमीन, राशन के बाद शराब घोटाले ने कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र को जगजाहिर कर दिया है। इसी तरह डीएमएफ घोटाले में भी बंदरबांट हुई है और खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम विधानसभा में इसका खुलासा कर चुके हैं।
भाजपा के इस पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अशोक चावलानी, श्री पवन गर्ग, कोषाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल आदि ने भी प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।
जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में जिला महामंत्री संतोष देवांगन, टिकेश्वर राठिया, उपाध्यक्ष संजय भावनानी, प्रफुल्ल तिवारी, उमा भारती सराफ, राजेंद्र राजपूत, श्याम लाल मरावी, जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा, सतीश झा, विकास झा, पार्षद ऋतु चौरसिया, कमला बारेठ, नारायण दास, सुफल दस महंत, मोर्चा अध्यक्षों में पंकज सोनी, वैशाली रत्नपारखी, सरजू अजय, अनिरुद्ध चंद्रा, संजू देवी राजपूत, बबलू डहरिया, मंडल अध्यक्षों में अजय विश्वकर्मा, ईश्वर साहू, कुलसिंह कंवर, नटवर शर्मा, प्रदीप पटेल, लक्ष्मी श्रीवास, धन्नू प्रसाद दुबे, हेमलाल झारिया, संजीव शर्मा, सुमित वर्मा, दिनेश वैष्णव, राजेश राठौर, मनोज लहरे, योगेश मिश्रा, युगल कैवर्त्य, ईश्वर पटेल सहित भाजपा के सभी मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री व उनके पदाधिकारी, भाजपा और उसके समस्त मोर्चा प्रकोष्ठों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।