कोरबा

कुसमुंडा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा/कुसमुंडा, ट्रैक सिटी न्यूज़। कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोडरी निवासी प्रकाश गोसाई पिता लाल गोसाई उम्र लगभग 35 वर्ष ने बीती रात घर में के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह मृतक के पिता ने उसे फंदे से लटका हुआ देखा जिसे फंदे से उतारकर देखने पर उसकी सांस उखड़ चुकी थी। घटना की सूचना कुसमुंडा पुलिस को दी गई कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा सहित स्टाफ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। कुसमुंडा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया गया है इसकी जांच की जा रही है। घरवालों से बातचीत में पता चला है कि मृतक आदतन शराबी था आत्महत्या के पहले भी मृतक ने शराब पिया था

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button