जांजगीर-चाँपा

जल गुणवत्ता अभियान अंतर्गत प्रशिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

02 दिवसीय प्रशिक्षण में दी गई जल परीक्षण की जानकारी

जांजगीर-चांपा/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन तथा कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव एस के शुक्ला के मार्गदर्शन में जल गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत 02 दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण 27 एवं 28 मई 2023 को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ 27 मई को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड जांजगीर चांपा एस के शुक्ला, सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड अकलतरा एन आर जाटवर व सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड चांपा नमित कोसरिया एवं सीनियर प्रोग्राम मैनेजर समर्थन देवीदास किसन निमजे की उपस्थिति में हुआ।

     प्रशिक्षण शिविर में बताया गया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। ग्राम के जल स्रोतों का जल परीक्षण करने के लिए जल बहिनियां चयनित की गई हैं। जिन्हें एफटीके का प्रशिक्षण दिया गया है और वे एफटीके के माध्यम से ग्राम के जल स्रोतों का मानसून के पूर्व व मानसून के पश्चात् जल परीक्षण करती हैं। जल परीक्षण का सुचारु रूप से क्रियान्वयन हो इसके लिए जल बहिनियों को सतत् प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से मास्टर ट्रेनर बनाते हुए उनका 02 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जल गुणवत्ता परीक्षण के कार्य को सघन रूप से चलाते हुए जल गुणवत्ता निगरानी एवं गुणवत्ता प्रबंधन की व्यवस्था मजबूत करना है। जल गुणवत्ता पर सबको जागरूक होने की आवश्यकता है। शुद्ध व स्वच्छ जल का उपयोग करें इस बात को समझें कि पानी में किस तत्व का क्या महत्व है। प्रशिक्षण में जल गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को बताया गया कि यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् मास्टर ट्रेनर के रूप में जल बहिनियो को संकुल स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाना है।। यह प्रशिक्षण समर्थन के प्रशिक्षकों एवं जिला जल परीक्षण प्रयोगशाला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जांजगीर चांपा के विशेषज्ञों द्वारा दिया गया। इसमें मास्टर ट्रेनर के रूप में शिक्षा विभाग से, स्वच्छ भारत मिशन से, बिहान से, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से, स्वास्थ्य विभाग से, आई एस ए एवं जल बहिनियां शामिल हुई। कार्यक्रम का समापन 28 मई को सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड अकलतरा श्री एन आर जाटवर, उप अभियंता उपखंड अकलतरा श्री पवन अग्रवाल एवं श्री वाय एम मेहरराज, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर समर्थन श्री देवीदास किसन निमजे की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का संचालन परियोजना समन्वयक आईईसी शिव नारायण त्रिपाठी व आभार प्रदर्शन परियोजना समन्वयक आईएसए महेश शुक्ला ने किया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप अभियंता उपखंड चांपा यशवंत सिंह एवं श्रीमती प्रतीक्षा मेहर, प्रयोगशाला सहायक एस के कंवर एवं गोविंद राठौर, परियोजना समन्वयक डब्ल्यू क्यू एम आई एस सोनम साहू, परियोजना समन्वयक सीडीएटी मथुरा प्रसाद यादव, केमिस्ट विवेक प्रधान, समर्थन की डिसिट्रक्ट रिसोर्स पर्सन रायपुर सुश्री रितु वर्मा एवं जिला समन्वयक जांजगीर चांपा राखी यादव का सक्रिय सहयोग रहा।

Editor in chief | Website | + posts
+ posts
Back to top button