कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा शहर के सर्वेश्वर एनीकेट पर सुबह आज उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवती की लाश लोगों ने पानी में तैरते हुए देखी ,तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त का प्रयास किया। जल्द ही मृतका की पहचान काशी नगर निवासी चांदनी चौरसिया के रूप में की गई। मृतका के पिता सुनील चौरसिया ने बताया कि वह रविवार की सुबह शादी में जाने के नाम से निकली थी जिसके बाद वह घर नहीं लौटी सुबह जब उसके फोन पर कॉल किया गया तो उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। सुबह खबरों के माध्यम से उन्हें यह जानकारी मिली और वह सर्वेश्वर एनीकेट पहुंचे जहां उन्होंने शव की पहचान अपनी बेटी मृतिका चांदनी चौरसिया के रूप में।