SPORTS

संभाग स्तरीय योगा ओलंपियाड बिलासपुर में सम्पन्न

ट्रैक सिटी न्यूज़। लोक शिक्षण संचनालय नवा रायपुर के आदेशानुसार बिलासपुर में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिला खेल परिसर सरकंडा बिलासपुर में दिनांक 27 मई 2023 को संभाग स्तरीय योगा ओलंपियाड बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़ एवं जांजगीर जिला से आए लगभग 64 प्रतिभागी बालक बालिकाओं के बीच प्रतियोगिता संपन्न हुई । 10 से 14 वर्ष आयु के बालक बालिका मेडल स्तर के खिलाड़ी तथा 14 से 16 आयु वर्ग के हाई स्कूल में अध्ययनरत प्रतिभागियों के बीच बेहतर प्रदर्शन के साथ संपन्न हुआ जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 8 बालक एवं 8 बालिकाओं का बेहतर प्रदर्शन के आधार पर उनकी उत्कृष्ट क्षमता के आधार पर राज्य स्तर के लिए चयन किया गया उक्त योगा ओलंपियाड संभाग स्तर प्रतियोगिता राय साहब जेडी ऑफिस के गरिमा में उपस्थिति मे समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर क्रीडा अधिकारी जीवन नायक रायगढ़, के आर टंडन कोरबा , प्रभात गुप्ते, बिलासपुर, अवध चंद्राकर, श्री कश्यप जी, हेमंत यादव, पटेल जी एवं योगा प्रशिक्षण रामेश्वर प्रसाद पांडे, रेशम दुबे, विनोद रत्नाकर, श्रीमती इंद्राणी पांडे, अजय दुबे, श्रीमती निर्मला यादव एवं बिलासपुर रायगढ़ एवं जांजगीर से आए हुए योगा प्रभारी एवं कोच तथा अधिकारी गण एवं अन्य व्यायाम शिक्षकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button