नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर रखते हुए तबादला संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो एक ही स्थान पर विगत 3 वर्षों से पदस्थ हैं, उनके पदस्थापना में फेरबदल संबंधित दिशा-निर्देश जारी हुए हैं।