आरोपियों से किया गया बिजली टावर का लोहे का एंगल, एल्युमिनियम तार का केबल,एल्युमिनियम बिजली तार बरामद
कोरबा/ट्रैक सिटी- पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा अवैध गतिविधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में थाना कटघोरा में सतत् कार्यवाही जारी है, इसी तारतम्य में दिनांक 03.01.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पुछापारा कटघोरा में मोहम्मद सलमान नामक कबाड़ी अपने कबाड़ दुकान में अपने साथियों के साथ बिजली टॉवर का एंगल, केबल, तार चोरी कर बिक्री करने के लिये ग्राहक खोज रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ़ एवं साक्षी 1. राजा कुमार नागवंशी , 2. शंभू अग्रवाल मिले जिन्हे साथ लेकर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान मो. सलमान के कबाड़ दुकान पुछापारा में दबिश दिया जो आरोपी मो. सलमान अपने साथी विजय अग्रवाल, अशोक कुमार, नागेश्वर, देवांश देवांगन के साथ बिजली टॉवर का एंगल, केबल, एल्युमिनियम तार अपने कब्जे में रखे मिले जो उक्त आरोपियों को सामानों के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया, जो किसी प्रकार की कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके, जो उक्त मशरूका चोरी के होने के पूर्ण संदेह होने पर मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहों के मोहम्मद सलमान पिता मो. रासीद उम्र 31 वर्ष साकिन पुछापारा कटघोरा के कब्जे से 05 नग बिजली टॉवर का लोहे का एंगल एवं 50 मीटर एल्युमिनियम बिजली तार, विजय अग्रवाल पिता रमेश कुमार उम्र 39 वर्ष साकिन कारखाना मोहल्ला कटघोरा के कब्जे से 05 नग बिजली टॉवर का लोहे का एंगल करीबन 50 मीटर एल्युमिनियम बिजली तार 06 नग एल्युमिनियम तार का केबल, अशोक कुमार पिता बिसाहूराम उम्र 27 वर्ष साकिन बेलहाभाठा सलोरा के कब्जे से 05 नग बिजली टॉवर का लोहे का एंगल, नागेश्वर पिता गोकुल सरवंश उम्र 20 वर्ष साकिन बेलहाभाठा सलोरा थाना कटघोरा के कब्जे से 04 नग बिजली टॉवर का लोहे का एंगल, देवांश देवांगन पिता अरूण कुमार देवांगन उम्र 21 वर्ष साकिन छुरीकला के कब्जे से करीबन 50 मीटर बिजली का एल्युमिनियम तार एवं 05 नग एल्युमिनियम बिजली केबल काला प्लास्टिक कवर लगा हुआ जुमला 08 मीटर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जो आरोपियो का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से दिनांक 03.01.2022 के 13:20 बजे गिरफ्तार कर बंद हवालात किया गया, आरोपीगणों के खिलाफ इस्तगाशा क्रमांक 01/2022 धारा-41(1-4) जा0फौ0/379 भादवि. का तैयार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।