कोरबा

सोमवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के द्वारा विकास नगर कुसमुण्डा वार्ड क्र. 59 स्थित शिव मंदिर में विधि विधान के साथ रूद्राभिषेक कराया जावेगा।

TRACK CITY दूसरे सावन के पवित्र अधिमास के प्रथम सोमवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल के द्वारा विकास नगर कुसमुण्डा वार्ड क्र. 59 स्थित शिव मंदिर में विधि विधान के साथ रूद्राभिषेक कराया जावेगा।
इस पावन अवसर पर प्रसाद का वितरण कराया जावेगा। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निज कार्यालय प्रभारी सुरेश कुमार अग्रवाल ने सर्वमंगला नगर, दुरपा, चन्द्र नगर, बरमपुर, भैरोताल, आनंद नगर, कुसमुण्डा, विकास नगर, बलगी, डगनीयाखार, सुराकछार, इमलीछापर, खम्हरिया, दुल्लापुर, प्रेम नगर, चन्द्रिका दफाई, भक्तुदफाई, रेलवे दफाई, महुवा दफाई, शांति नगर आदि क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुजनों को भगवान भोलेनाथ के पूजा अर्चना एवं प्रसाद ग्रहण करने के लिए आग्रह किया है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button