कोरबा

रासेयो द्वारा पाली में दिवा शिविर का आयोजन

बच्चों के पोलियो टीकाकरण, अध्यापन, खेल, व्यायाम, सुपोषण बनाने आदि में किया सहयोग

 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सुनी मन की बात

राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान व बच्चों के सर्वागीण विकास को केंद्र में रखते हुए महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने गोदग्राम पाली में टीकाकरण जागरूकता रैली का आयोजन कर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने में सहयोग करते हुए दिवा शिविर का आयोजन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक वाय के तिवारी के नेतृत्व में महाविद्यालय के ब्लू ब्रिगेड स्वयंसेवकों ने अटल बिहारी वाजपेयी विवि के द्वारा चिन्हित गोदग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मितानिनो के साथ 100 से अधिक बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने में मदद किया तथा घर घर जाकर दो बून्द पोलियो दवा टीकाकरण से बच्चे वंचित ना हो इसके लिए सघन अभियान चलाया। महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवकों जयप्रकाश पटेल, शाश्वत शर्मा, प्रतिमा खैरवार, रूपा यादव आदि ने ग्राम के बच्चों को अंग्रेजी, गणित, पहाड़ा, गिनती के साथ, पोषण आहार का महत्व समझाते हुए दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले वैज्ञानिक उपकरणों, उनके नाम तथा कार्य आदि का ज्ञान कराया। स्वयंसेवकों ने बच्चों को मंत्रोचार के साथ ध्यान का अभ्यास कराया ताकि बच्चे जिज्ञासु और स्मरणशील बने। स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय परिसर के गांधी औषधीय उद्यान में स्वच्छता अभियान चलाकर सूखे व गीले पत्तों से खाद बनाने के लिए कंपोस्ट पिट का निर्माण किया ताकि बनने वाले जैविक खाद का उपयोग औषधिय पौधों को संरक्षित करने में किया जा सके ।

मन की बात सुनी

राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक वाय के तिवारी के साथ ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लीला बाई यादव, करण सारथी, मितानिन उषा यादव, सुनीता यादव, पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्राम वासियों के साथ स्वयं सेवकों व बच्चों ने प्रधानमंत्री जी का जनता से संवाद का मासिक कार्यक्रम मन की बात को सुना।
दिवा शिविर के आयोजन में स्वास्थ्य केंद्र सोनपुरी की ए एन एम श्रीमती संतरी कवर, मितानिन धनवती विश्वकर्मा, प्रमोद कंवर, रासेयो स्वयंसेवक प्रियंका यादव, वर्षा जोगी, राजेंद्र यादव कल्पना कैवर्त, पायल महंत, मानवी कंवर एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी तथा बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button