कटघोरा

आप सभी के जन आशीर्वाद से निश्चित तौर पर जन आकांक्षाओं को किया जाएगा पूरा – प्रेमचंद पटेल

कोरबा/कटघोरा,12 अक्टूबर (ट्रैक सिटी) भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल कटघोरा विधानसभा में लगातार जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं. इसी कड़ी में आज श्री पटेल  ने भिलाई बाजार मंडल के ग्राम पंचायत रलिया एवं नवापारा में जनसंपर्क कर विधानसभा के प्रत्याशी भिलाई बाजार मंडल के ग्राम पंचायत रलिया एवं नवापारा में जनसंपर्क कर भाजपा को भरपूर समर्थन देने का आह्वान किया। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह लोगों ने विभिन्न समस्याओं से प्रेमचंद को अवगत कराया. लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्होंनेे कहा कि आप सभी के जन आशीर्वाद से निश्चित तौर पर जन आकांक्षाओं को पूरा किया जाएगा। सभी मुद्दों का निराकरण पहली प्राथमिकता होगी। जनसंपर्क अभियान में पार्टी के कार्यकर्ता के साथ-साथ आम जनमानस भी उनके साथ चल रहे हैं।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button