जांजगीर-चांपा,26 अक्टूबर (ट्रैक सिटी) विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के संदर्भ में जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र के लिए आज 14 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया एवं तीन विधानसभा क्षेत्रों से अभ्यर्थियों द्वारा 08 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। अब तक जिले में कुल 50 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा के लिए 05, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा के लिए 06 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ के लिए 03 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया। अकलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 से भोले शंकर, वर्षा नेताम, रोहित कुमार पटेल, श्रीमती ऋचा जोगी, शैल कुमार कुर्रे, जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 से सुरेन्द्र कुमार यादव, हेमन्त टन्डन, ब्यास कश्यप, बिसाहु लाल सूर्यवंशी, नीलम कुमार सोनी, नथराम सतनामी एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ के लिए मुकेश लहरे, विरेन्द्र कुमार पाटले, राजेन्द्र कुमार महिलांगे ने नाम निर्देशन पत्र लिया।
आज अकलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 से 03, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 – जांजगीर-चांपा से 02 एवं पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 से 03 नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 – अकलतरा से सौरभ सिंह ने दो, आनंद प्रकाश मिरी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 – जांजगीर-चांपा से ब्यास नारायण कश्यप, नारायण प्रसाद चंदेल एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 – पामगढ़ से संतोष लहरे ने दो और मयाराम बंजारे ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया।