कोरबा

सिवरज, सड़क, नाली, सफाई और सुरक्षा जैसे मूलभूत सुविधाएं नगण्य- लखन लाल देवांगन

 

कोरबा, 3 नवंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लखन लाल देवांगन लगातार जनसंपर्क कर अपने चुनाव प्रचार में जुटे हैं इसी के तहत वह आज आरएसएस नगर, एमपी नगर, शिवाजीनगर समेत कई कालोनी का भ्रमण किया और लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जिसे खुद निगम ने बसाया था उसका आज कांग्रेस राज में हाल बेहाल हो गया है।

स्थिती ये है की सिवरज, सड़क, नाली, सफाई और सुरक्षा जैसे मूलभूत सुविधाएं नगण्य है।
आरएसएस नगर में जानबूझकर सड़क के काम को रुकवा रिया है, इससे इस वार्ड की कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी आक्रोषित है। बीजेपी प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने चुनाव जीतने के बाद वार्ड वासियों को सभी समस्या का जल्द निदान करने का वादा किया।

एमपी नगर में सीवरेंज के लिए 30 करोड का प्रस्ताव निगम ने भेजा था, कॉन्ग्रेस राज में निगम को स्वीकृति ही नहीं मिली। डीएमएफ से भी फंड नही मिला, इस वजह से यह समस्या अब बेहद बढ़ चुकी है।

 पहले ही साल शुरु कराएंगे काम- लखन लाल देवांगन
गुरूवार को भाजपा प्रत्यासी लखन लाल देवांगन का दौरा आरएसएस नगर में था, जहा लोगों ने अपनी तकलीफे बताई, इस पर लखन ने कहा की जीतने के बाद सबसे पहले इन कार्यों को पहले ही साल शुरु कराया जायेगा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button