गरियाबंद,03 नवम्बर (ट्रैक सिटी) जिले के ऐसे मतदाता जो जिले से बाहर हैं और जिन्होंने इलेक्ट्रानिक रूप से प्रेषित डाक मतपत्र प्रणाली (ईटीपीबीएस) के माध्यम से मतदान करने का विकल्प चुना है, उन्हें सेवा मतदाता के रूप में वोट डालने ईटीपीबीएस के माध्यम से ई-पोस्टल बैलेट ऑनलाइन प्रेषित की गई है। यह कार्यवाही एनआईसी कक्ष में आज सामान्य प्रेक्षक पी.सी मीणा, कलेक्टर आकाश छिकारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, रिटर्निंग ऑफिसर राजिम धनंजय नेताम एवं रिटर्निंग ऑफिसर बिन्द्रानवागढ़ सुश्री अर्पिता पाठक, एनआईसी के उपनिदेशक नेहरू निराला की मौजूदगी में किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भारत के सशस्त्र बलों, असम राइफल्स, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीमा सड़क संगठन में या केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आदि सेवा के मतदाताओं को सेवा मतदाता के रूप में नामांकन करने का विकल्प दिया गया है।