कोरबा

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कलश यात्रा एवं स्वीप करवाचौथ कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा, 4 नवंबर (ट्रैक सिटी)  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कोरबा एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी  विश्वदीप के निर्देशन में शुक्रवार को टी.पी. नगर चैक से फुटबाल ग्राउड तक स्वीप कलश यात्रा एवं स्वीप करवाचैथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहायक नोडल अनिल रात्रे ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग कोरबा से जिला कार्याक्रम अधिकारी के विशेष सहयोग से लगभग 400 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा टीपी से मेन रोड होते हुए सीएसईबी फुटबाल ग्राउड तक किया गया।

तत्पश्चात ग्राउड में महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम किया गया। जिसमें सामुहिक सुआ नृत्य, मानव श्रृखला, वाद संवाद, मतदाता संदेश इत्यादि सामिल रहा। उपस्थित महिलाओं को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा शत प्रतिशत व निष्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रिति ने बताया कि 17 नवम्बर को होने वाली विधानसभा निर्वाचन के दिन महामतदान तिहार के रूप में मनाते हुए बिना डर भय एवं प्रलोभन के मतदान करना है। साथ ही कोरबा जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि मतदान दिवस के दिन सभी अपने अपने मत का अवश्य प्रयोग करें।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button