महासमुंद,04 नवंबर (ट्रैक सिटी) वरिष्ठ अधिकारीयों के दिशा निर्देशन में आज तुमगांव पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम खैरझिटी के पास घेराबंदी कर अवैध शराब परिवहन करते आरोपी घनश्याम टंडन पिता बिसहत टंडन आयु 55 वर्ष निवासी ग्राम खैरझिटी को पकड़ा गया। आरोपी के पास से बिक्री हेतु परिवहन किया जा रहा कुल 7.20 लीटर अवैध शराब एवम् परिवहन में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 194/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम तहत पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।