महासमुंद,09 नवंबर (ट्रैक सिटी) आम निर्वाचन 2023 में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह (IPS) द्वारा सरहदी क्षेत्रों के साथ-साथ जिलें के भिन्न-भिन्न विधानसभाओं में निगरानी हेतु टीम बनाई गई है जो अवैध मादर्थ पदार्थ तस्करी, नगदी परिवहन एवं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
जिसके तहत् थाना महासुंद एवं सायबर सेल की टीम द्वारा दिनांक 08.11.23 को नदिमोड़ घोड़ारी में संदिग्घ वाहनो की चेकिंग कर रही थी। चेंकिंग दौरान एक वाहन TATA HARRIER क्रमांक OD 26 G 6363 को ओड़िसा की ओर से आते देख गया। जिससे रोक कर चेक किया गया वाहन में 03 व्यक्ति बैठे मिले 1. अभिलाष पिता अहिंसा रंजन पटनायक उम्र 36 वर्ष, 2. वैभव पिता राजेश रंजन पटनायक उम्र 26 3. सम्बित पिता सुरेश साहू उम्र 30 वर्ष साकिन नुवापडा जिला नुवापडा ओडिसा बैठे मिले। सभी से पूछताछ कर वाहन की चेकिंग किया तो वाहन में नगदी रकम 4,00,000 रूपये रखे मिले। जिसके संबंध में पूछताछ कर भारी मात्रा में नगदी रकम रखने व परिवहन करने का दस्तावेज प्रस्तुत करने बालो गया है। उनके द्वारा पास कोई भी वैध दस्तावेज पेश नही करने पर आचार संहिता में भारी मात्रा में नगदी रकम परिवहन पर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली महासमुंद को सुपुर्द किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) महासमुंद श्रीमती मंजूलता बाज के निर्देशन में थाना महासमुंद एंव सायबर सेल टीम द्वारा की गई।