कोरबा,15 नवंबर (ट्रैक सिटी) इस बार कोरबा विधानसभा में मुकाबला त्रिकोणी हो गया है आम आदमी पार्टी के मैदान में आने से समीकरण में बड़ी उलट फेर की संभावना है। यही वजह है कि अपने जीत को लेकर आश्वस्त आम आदमी पार्टी कोरबा ने एक महा रैली का आयोजन किया। यह रैली सीतामढ़ी चौक से शुरू होकर टी.पी नगर पर खत्म हुई। रैली की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष कमल होपेंदी कर रहे थे और विशाल के समर्थन में मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील कर रहे थे। महा रैली में सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल हुए ।चुनाव प्रचार प्रसार के आखरी दिन बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी विशाल केलकर के लिए वोट मांगने कोरबा पहुंचे थे. सीतामणी से विशाल रैली के साथ ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचकर जनता को संबोधित करते हुए कहा कि विशाल और विकाश आपका होने वाला है इसलिए विशाल को चुनिए. प्रत्याशी विशाल केलकर ने अपने सहज लहजे में लोगों से अपील करते हुए कहा कि सब अपना सोचते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसी एक मात्र पार्टी है कि को सिर्फ जनता का विकास सोचती है, इसलिए आओ विशाल को विकाश के लिए एक मौका दो. जो किसी ने नहीं किया वो विशाल करके दिखायेगा विशाल और विकाश आपका है.