गरियाबंद

बांसशिल्प की खूबसूरत व कलात्मक कलाकृतियों से सजा  सिविल लाइन किसान पारा का आदर्श मतदान केंद्र

गरियाबंद,17 नवम्बर (ट्रैक सिटी) गरियाबंद जिला जहाँ एक ओर अपनी बाँस की कलात्मक, सजावटी व उपयोगी कलाकृतियों के लिए काफी प्रसिद्ध है। जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार समुदाय  का यह पारंपरिक कार्य भी है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देश पर चुनई हमर तिहार 2023 में आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाना था। जिसे जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्रीमती रीता यादव के मार्गदर्शन में बाँसशिल्प के अनोखे व नवाचारी अंदाज़ में निर्मित कराया गया। यहाँ पर चाहे स्वागत द्वार की सजावट हो, मतदान सेल्फी जोन की सजावट हो या पूरे परिसर को बांस की कमार समुदाय द्वारा बनाएं गए आकर्षक कलाकृतियों से सजाया गया। इस मतदान केंद्र की सम्पूर्ण बैठक व्यवस्था में बॉस से निर्मित कुर्सी, टेबल, मेज, चटाई इत्यादि का उपयोग किया गया। यहाँ पर बाँस निर्मित प्रकाशयुक्त लैम्पों का उपयोग किया गया। इसे गरियाबंद की विकसित बाँस शिल्प से यहाँ के मतदाता पहचान पाए वही इस मतदान केंद्र के मतदाताओं में विशेष उत्साह व आकर्षण का केंद्र बना रहा। जिले के यूट्यूबर, सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म में वीडियों एवं फोटोग्राफी कर लोगों ने रील बना कर वायरल कर रहे है। जितने मतदाता इस मतदान केन्द्र में पहुँच रहे है वो इस केंद्र के कलाकृतियों की तारिफ कर रहे साथ ही जगह जगह लगे बाँस कलाकृतियों के साथ फोटो खिंचवा रहे है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button