कोरबा, 24 नवंबर (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले में दर्री जोन के कई वार्ड मूलभूत सुविधाओं को लेकर तरस रहे हैं। सीवरेज लाइन ऐसा बना है कि गंदा पानी सेप्टिक टैंक से बाहर सडक़ पर बह रहा है। सडक़ पहले से खराब है। सफाई का बुरा हाल है। साडा कॉलोनी में नए सीवरेज लाइन के लिए निगम ने स्वीकृति दी थी। पिछले एमआईसी व सामान्य सभा में इसका प्रस्ताव पास किया गया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका है। जबकि एक साल के भीतर काम पूरा हो जाना था। दर्री जोन का सबसे अधिक रिहायशी इलाकों में से एक वार्ड क्रमांक-51 सरदार वल्लभ पटेल नगर है। इस वार्ड में निगम ने कई वर्ष पूर्व सीवरेज लाइन बिछाई थी। लाइन जगह-जगह टूटती जा रही है तो वहीं सैप्टिक टैंक भी इतनी कम क्षमता का बनाया गया इससे गंदा पानी सडक़ पर बह रहा है।
कई वर्षों से सडक़ खराब है। नए सिरे से वार्ड में डामरीकरण करने कई बार प्रस्ताव देने के बाद भी निगम द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बताया जा रहा हैं की सफाई ठेकेदार की मनमानी से परेशान लोगों का कई बार विवाद हो चुका है। इसके बाद भी सफाई व्यवस्था की खराब स्थिति जस की तस बनी हुई हैं।
साडा कालोनी से लाटा मार्ग की हालत भी खस्ताहाल
साडा कालोनी जमनीपाली की सडक़ पहले से बदहाल स्थिति में है, कालोनी से लेकर लाटा की ओर जाने वाली सडक़ भी उखड़ी हुई है। सडक़ पर गिट्टी की वजह से आवाजाही मुश्किल हो रही है। करीब छह सौ मीटर लंबी सडक़ के दोनों ओर घनी बस्तियां हैं। कालोनी से लाटा के रास्ते एनटीपीसी संयंत्र और बल्गी जाने वाले इस मार्ग के खस्ताहाल होने से परेशानी हो रही है।