गरियाबंद

देवभोग में आजिविका ऋण मेला का हुआ आयोजन

मेले में लगभग ढाई करोड़ रूपये से अधिक की ऋण राशि स्वीकृत

गरियाबंद,13 दिसम्बर (ट्रैक सिटी)  जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के अग्रणी बैंक के तत्वाधान में आज देवभोग में आजीविका ऋण मेला का आयोजन किया गया। ऋण मेला में हितग्राहियों को विभिन्न ऋण योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ ही वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के उपाय की जानकारी दी गई। ऋण मेला में 2 करोड़ 60 लाख 58 हजार की राशि का ऋण स्वीकृत किया गया। शिविर में एनआरएलएम अंतर्गत 89 प्रकरणों में 1 करोड़ 68 लाख रूपये ऋण स्वीकृत की गई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 1 प्रकरण में 3 लाख रूपये, मुद्रा योजना के 2 प्रकरण में 3 लाख, अंत्यावसायी के 9 प्रकरणों में 1 लाख 60 हजार रूपये लोन, 18 लोगों के लिए 28 लाख 18 हजार रूपये की केसीसी, एमएसएमई के 2 प्रकरणों में 50 लाख रूपये एवं पीएल के 1 प्रकरण में 1 लाख 80 हजार रूपये का ऋण लाभ प्रदाय किया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 1, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में 2 प्रकरणों में कुल 6 लाख रूपये का डेथ क्लेम प्रदान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के 15, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के 29 एवं अटल पेंशन योजना के 1 आवेदन स्वीकृत किये गये। इस प्रकार कुल 2 करोड़ 60 लाख 58 हजार का ऋण आजीविका ऋण मेला में स्वीकृत किया गया।
   ऋण मेला में स्वसहायता समूहों को क्रेडिट लिंकेज, शासकीय एवं स्वरोजगार ऋण योजनाओं के प्रति जागरूकता, मुद्रा योजना का विस्तार सहित नवीन बैंक खाते और आधार पंजीयन कराने की सुविधा मुहैया करवाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत, लीड बैंक मैनेजर, जिला व्यापार एवं उद्योग, जिला अंत्यावसायी विभाग, खादी ग्रामोद्योग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर हितग्राहियों को विभिन्न ऋण योजनाओं से लाभान्वित करने ऋण मेला का आयोजन किया गया। यहां राष्ट्रीयकृत बैंक, खादी ग्राम उद्योग, जिला व्यापार उद्योग केंद्र सहित अन्य विभाग के स्टॉल लगाया गया। जिससे महिला समूह और व्यापारी आसानी से ऋण योजना का लाभ ले सके।
Editor in chief | Website | + posts
Back to top button