छात्राओं एवं बालिकाओं को महिला संबंधित अधिकार एवं कानून के संबंध में जागरूकता।
छात्र-छात्राओ को स्वास्थ शरीर एवं अपराध मुक्त समाज बनाने हेतु जागरूकता।
महासमुंद,13 दिसंबर (ट्रैक सिटी) महासमुन्द पुलिस कप्तान धर्मेंद्र सिंह के दिशानिर्देश में स्कूल, काॅलजो में लगातार साइबर अपराध एवं बालक बालिकाओं महिला संबंधी विषयों पर जागरूकता के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुन्जे एवं उप पुलिस अधीक्षक(मुख्यालय) सारिका वैद्य् के मार्गदर्शन में आज शासकीय हाई स्कूल लुकुपाली कोमाखान जिला महासमुंद में थाना प्रभारी कोमाखान निरीक्षक शैलेन्द्र नांग के नेतृत्व में साथ में महिला प्रधान आरक्षक सुचित्रा विदानी बालक बालिकाओं को अपराध से संबंधित एवं साइबर अपराध से संबंधित जानकारी दी गई साथ ही साथ महिला आरक्षक अन्नु भोई एवं विशेष आरक्षक मनोज डड़सेना के द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता नशा खोरी से नुकसान एवं साइबर अपराध से अपने और अपने परिवार को कैसे बचायें। बच्चे इस देश के भविष्य हैं बच्चे अपना भविष्य अच्छी शिक्षा अनुशासन मेहनत और लगन से अपना भविष्य बनाये। देश राज्य नाम रोशन करे। बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया। किसी भी महिला बालक बालिकाओं के साथ अपराध घटित होने पर आरोपी के खिलाफ सबूत इकट्ठा करके तत्काल शिकायत करें। बिना किसी डर के स्थानीय पुलिस से निर्भीक सम्पर्क करने बताया गया। जिसमें की प्राचार्य श्री हीरा नायक, एवं वहां उपस्थित शिक्षक के सहयोग से साइबर काईम जागरूकता अभियान महिला अपराध बालक बालिकाओं शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना अपराध को रोकने के लिए जागरूक किया गया। जिला पुलिस महासमुंद के द्वारा लगातार कार्यक्रम आयोजित करने लोगों जागरूक किया जा रहा है