मुंगेली

“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के जिले में बेहतर क्रियान्वयन हेतु तैयारियों की समीक्षा करने केंद्रीय संयुक्त सचिव मुंगेली पहुंचे

 

मुंगेली,15 दिसंबर (ट्रैक सिटी) “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के जिले में बेहतर क्रियान्वयन हेतु तैयारियों की समीक्षा करने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के संयुक्त सचिव एवं जिले के प्रभारी अधिकारी कमलेश चतुर्वेदी गुरुवार को मुंगेली पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर राहुल देव से जिले में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान कलेक्टर श्री देव ने बताया कि संकल्प यात्रा के अंतर्गत शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभिन्न स्तरों पर समिति का गठन किया गया है। साथ ही डे नोडल अधिकारियों और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। वैन के माध्यम से प्रचार प्रसार हेतु विकासखंडवार रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। शासन के निर्देशानुसार 16 दिसंबर से इसका आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय मौजूद रहे।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button