मुंगेली,15 दिसम्बर (ट्रैक सिटी) कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को नगरपालिका मुंगेली अंतर्गत मारवाड़ी मुक्तिधाम में साफ-सफाई की गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनुभव सिंह ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने, स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करने हेतु नगरपालिका अंतर्गत विभिन्न स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इसके अलावा जिले के ग्राम खाम्हीकुर्मी के स्कूल, ग्राम पंचायत भवन के पास तथा सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर आमजनों को जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही स्कूली बच्चों को अपने आसपास और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने तथा लोगों को सफाई हेतु जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। गौरतलब है कि ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।