कोरबा,16 दिसंबर (ट्रैक सिटी) संकुल केन्द्र दादरखुर्द के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दादरखुर्द परिसर में संकुल केन्द्र झगरहा य दादरखुर्द के समस्त प्रा.शा., मा.शा. व सेजेस हाई स्कूल के विद्यार्थियों का बाल मेला व विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14/12/2023 दिन गुरुवार को किया गया। उक्त प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गये व्यंजनों का स्टाल व विज्ञान मॉडलों की प्रदर्शनी लगाई गयी। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉ. फरहाना अली, जिला मिशन समन्वयक एवं प्राचार्य सीपेट स्याहीमुड़ी व विशिष्ट अतिथिगण श्रीमती विनिता दास प्राचार्य NCDC Korba, श्रीमती अनिता ओहरी प्राचार्य बुंदेली, अनिल रात्रे BRCC ग्रामीण व श्री आर.डी. केशकर BRCC शहरी कोरबा और श्रीमती कुजूर मेडम निर्णायक व नेतरा सोनी उपस्थित रहे। इसी दिन दोनो संकुल के शिक्षक-शिक्षकाओं का मनोरंजक खेल प्रतियोगिती दौड़, गुब्बारा फुलाना एवं मटका फोड का आयोजन किया गया। प्रतिय उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी शिक्षक-शिक्षकॉए
कार्यकम में निर्णायकों द्वारा बालमेला स्टॉल विज्ञान मॉडल, शिक्षक खेल प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक व हाईस्कूल स्तर पर दोनो संकुल से आये प्रतिभागियों का प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान चयनित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को संकुल प्राचार्य श्रीमती मंजू तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं सभी अतिथियों के सारगर्भित उद्बोधन उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यकम के संचालन सुशील कुमार राय, शिक्षक, डीगम्बर सिंह कौशिक, सहायक शिक्षक द्वारा प्रेरक व प्रभावशाली वातावरण में किया गया। उक्त कार्यकम संकुल प्राचार्य श्रीमती मंजू तिवारी संकुल समन्वयक सत्यज्योति महिलांगे, डी.पी. बर्मन एवं दोनों संकुल के समस्त प्रधान पाठक एवं सभी व्याख्याता, शिक्षक-शिक्षकाओं, भारत स्काउट-गाइड के छात्रों का विशेष योगदान रहा।
बाल मेला प्रभारी प्रतिपाल गढ़वाल, श्रीमती सलमा फैज विज्ञान प्रदर्शनी प्रभारी श्रीमती चंद्रकिरण कुर्मी एवं श्रीमती सुनीता चंद्रा सहित समस्त कार्यक्रम प्रभारियों ने सराहनिय योगदान दिये।