मुंगेली

बिलासपुर रेंज के आईजी, कलेक्टर एवं एसपी पहुंचेे अमरटापू धाम तथा लालपुर

कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक निर्देश

मुंगेली,17 दिसम्बर (ट्रैक सिटी) बिलासपुर रेंज के आईजी अजय यादव, कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह आज जिले के मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम मोतिमपुर-अमरटापू धाम और लोरमी विकासखंड के लालपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 18 दिसंबर को गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दौरे के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का जायजा लिया और गरिमामय आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
आईजी श्री यादव ने कार्यक्रम स्थल में बैठक व्यवस्था, पेयजल, बेरिकेटिंग, हेलीपेड सहित अन्य तैयारियों का अवलोकन किया और पार्किंग, वाहन व्यवस्था, कानून व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी, पथरिया एसडीएम बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी और समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button