कोरबा

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मिला जिंदा नवजात, इलाज के दौरान मृत्यु

कोरबा,18 दिसंबर (ट्रैक सिटी)

शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मातृ छाया के पास जिंदा नवजात बच्चे के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. नवजात की रोने की आवाज सुनकर राहगीर की नजर उस बच्चे पर पड़ी. राहगीर ने नवजात बच्चे को मातृछाया के पालना घर के झूले में छोड़ा. इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई.

 सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि नवजात के वारिश की खोज की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button