मुंगेली

ग्राम जमकोर, देवगांव, लाखासार एवं रहंगी में संकल्प यात्रा आयोजित

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया गैस कनेक्शन

 

मुंगेली (ट्रैक सिटी) विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम जमकोर एवं देवगांव और लोरमी विकासखण्ड के ग्राम लाखासार एवं रहंगी में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। शिविर में पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य, टीबी, सिकलसेल जांच के साथ ही आधार प्रमाणीकरण का कार्य किया गया। शिविर में एलईडी वैन के पहुंचने पर ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रिकार्ड किया हुआ संदेश और विकसित भारत के संकल्प का विडियो व चलचित्र का प्रसारण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता एवं एलईडी वैन के माध्यम से शासन की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आमजनों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी साझा किए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बता दें कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न ग्रामों में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button