कोरबा (कटघोरा)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन पर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के मार्गदर्शन में प्रार्थी अजय कुमार पटेल पिता नंदुलाल 30 वर्ष साकिन नगोई बछेरा थाना कटघोरा द्वारा दिनांक 03.01.2022 को थाना कटघोरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्व रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 29.11.2021 को शाम 07:20 बजे इसके घर के सामने खड़ी मो.सा. क्रमांक सीजी 12 ए डब्लू 6454 कीमती 30 हजार रूपये चोरी कर ले गया है जिसे थाना कटघोरा द्वारा अपराध कायम कर पतासाजी किया गया। आज दिनांक 07.03.2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की चोरी के मो.सा. को कटघोरा बस स्टैंड में दो अज्ञात लोगो के पास होना जानकारी होने पर मौके पर जाकर मो.सा. सहित आरोपी 1. रवि उर्फ रविन्द्र कुमार गोड़ पिता राम सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन डोंगातराई
थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) 2. प्रकाश कुमार चौहान पिता गोविंदलाल उम्र 23 वर्ष साकिन भावर थाना कटघोरा से पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया अपराध सबूत पाये जाने से धारा 379,34 भादवि के तहत दोनो आरोपियो को गिर कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Leave a Reply