MungeliUncategorized

हितग्राहियों को पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाएं: कलेक्टर

जनदर्शन में सुनी गई आमजनों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश

मुंगेली ( ट्रैक सिटी )// जिला कलेक्टोरेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर  राहुल देव ने बारी-बारी से जिले के आमजनों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में बड़ी आस के साथ लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचते हैं। प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए हितग्राहियों को पात्रतानुसार शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाएं। जनदर्शन में ग्राम रोहरा के हरीश ने राशन कार्ड और सामाजिक पेंशन के लिए आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि उसके पास खेती नहीं है और वह एक हाथ से दिव्यांग है।

इसी तरह घुठेली के ग्रामीणों ने आवास योजना का लाभ दिलाने, भूमियापारा के मंगतू ने अतिक्रमण हटाने, पदमपुर के गोविंद ने विद्युत पोल लगवाने, पातालकुंडी की लीला बाई ने स्कूल रसोईया के मानदेय के संबंध में, विनोबा नगर मुंगेली के घनश्याम ने सहायक उपकरण दिलाने, ग्राम छाता के हिमांशु ने राजस्व रिकार्ड दुरुस्त कराने और खम्हरिया की राजकुमारी ने श्रम विभाग अंतर्गत ई-रिक्शा योजना का लाभ दिलाने आवेदन प्रस्तुत किए। इसी तरह अन्य आवेदकों ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, सामाजिक पेंशन एवं सहायक उपकरण, लंबित बोनस राशि का भुगतान, शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग की। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर जांच कर नियमानुसार निराकरण की बात कही। इस अवसर पर सयुंक्त कलेक्टर अजीत पुजारी, डिप्टी कलेक्टर  अजय शतरंज सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button