कोरबा

पूर्वाचल विकास समिति ने आबंटित भूमि पर हुए निर्माण का अवांछनीय तत्वों द्वारा लगातार ताला तोड़ने के विरोध में उचित कार्यवाही के संबंध में सौपा ज्ञापन ।

 

 

कोरबा -पूर्वाचल विकास समिति ने समिति को आबंटित भूमि पर हुए निर्माण को अवांछनीय तत्वों द्वारा लगातार तोड़ने के विरोध में उचित कार्यवाही के संबंध में माननीय कलेक्टर महोदया को एक ज्ञापन सौपा है ।

सौपे गए ज्ञापन का विषय:- कोरबा प.ह.नं. 16/09 / 04 रा.नि.मं.. तह. व जिला- कोरबा में स्थित शासकीय भूमि खसरा नं. 188 / 1 क में से 1.00 एकड़ पूर्वाचल विकास समिति को आबंटित किये जाने संबंधित नस्ती आधारित समिति के कब्जे की भूमि पर अवांछनीय तत्वों द्वारा महोदय के आदेश पर लगातार तोड़ने एवं उचित कार्यवाही के संबंध में।

सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि

पूर्वांचल विकास समिति कोरबा एक सामाजिक संस्था है जो पिछले 30-35 वर्षों से समाज के हित के लिये कार्य करने के लिए कटिबद्ध है, समाज के अथक प्रयास से खसरा नं. 188 / 1 क मे से एक एकड़ भूमि समिति को भवन निर्माण एवं विकास कार्य हेतु आबंटित रा. प्र. क्र. 2 अ-20 (1) / 2010-11 के अनुसार भूमि आवंटन की सहमति व्यक्त की गयी थी।

उक्त भूमि पर समिति पूर्व से ही अधिपत्य में थी और अधिपत्य को देखते हुए आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी थी। समिति द्वारा एक अंश पर भवन का निर्माण किया गया है और वर्तमान में उस पर नगर पालिक निगम द्वारा चारदीवारी निर्मित कर गेट लगा दिया गया है और उस पर ताला लगा रहता है।

वर्तमान में उस गेट पर लगे हुए ताला को पूर्व में तोड़ने का प्रयास किया गया था। तत्पश्चात समिति के सदस्यों द्वारा माननीय महोदय के समक्ष दो दिन पूर्व निवेदन किया गया था कि ताला नहीं होने से परिसर में अवांछनीय तत्व प्रवेश कर सकता है और भवन को क्षति कारित कर सकता है। समिति के निवेदन पर माननीय महोदय द्वारा न.पा.नि. को उक्त परिसर पर ताला लगाने का निर्देश दिया गया, जिस न.पा.नि. द्वारा ताला लगाया गया, परन्तु कल दिनांक 06/03/2022 को उक्त परिसर के गेट पर लगा ताला तोड़ दिया गया है औरअवांछनीय तत्वो द्वारा अवैधानिक रूप से प्रवेश किया गया और कई लोगो के द्वारा परिसर मे बैठक ली गयी जिस पर यह परिलक्षित हो रहा है कि कुछ लोग समिति की भूमि पर वालात कब्जा करना चाहते है।

महोदय, माननीय महोदय के आदेश के पश्चात् भी कुछ व्यक्ति उक्त परिसर में प्रवेश कर लेते है, तो समिति को अत्यधिक क्षति कारित होगी जिसके लिए माननीय महोदय अविलम्ब जांच कर शासकीय कार्यवाही कर पुनः ताला लगवाने एवं अवांछनीय तत्वों के विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही करने की कृपा करें एवं हमारे पूर्वाचल विकास समिति द्वारा निर्मित पुराने भवन में हमें आने-जाने की अनुमति प्रदान करें।

ज्ञापन की प्रतिलिपि पुलिस अधिक्षक कोरवा एवं आयुक्त, नगर पालिक निगम कोरवा को भी सौपी गयी है ।

Editor in chief | Website | + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button