कोरबा

वर्ल्ड एसोसिएशन आफ किकबाक्सिंग आर्गेनाइजेशन (WAKO IF) के टाप आफिसियल्स ने की भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्षा पी टी उषा से भेंट

 

किकबाक्सिंग खेल एवं खिलाड़ियों के विकास पर हुई चर्चा

अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राय बेकर, राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन के टेक्निकल डायरेक्टर रहे उपस्थित

कोरबा ,ट्रैक सिटी। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्षा पी टी उषा जी से किकबाक्सिंग खेल के अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन वर्ल्ड एसोसिएशन आफ किकबाक्सिंग आर्गेनाइजेशन (WAKO IF) के अध्यक्ष राय बेकर, टेक्निकल डायरेक्टर रोमियो डेसा एवं WAKO INDIA KICKBOXING FEDERATION ke अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने सौजन्य भेट कर उन्हे विश्व पटल पर भारत देश के किकबॉक्सिंग खेल एवं खिलाड़ियों के प्रदर्शन ,इनके विकास के संबध में अवगत कराते हुए चर्चा की। ज्ञात हो कि के डी जाधव इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम नई दिल्ली में इंडियन ओपन इंटरनेशनल किकबाक्सिंग चैंपियनशिप कनायोजन दिनांक 7 से 11 फरवरी 2024 तक किया गया था, जिसमे शामिल होने वाको अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन से टाप आफिशियल सहित 21 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया। पूरी प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर किया गया,जिससे देशभर के किकबाक्सिंग खिलाड़ी घर बैठे ही उक्त प्रतियोगिता का आनद लिए। इस प्रतियोगिता के दौरान ही उपस्थित किकबॉक्सिंग आफिशियल ने ओलंपिक भवन जाकर माननीय अध्यक्षा से मुलाकात की।
इस सौजन्य भेट को पी टी उषा जी के आफिशियल सोशल मीडिया हेंडल्स पर शेयर किया है।
छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त मुलाकात से छत्तीसगढ़ सहित देश भर के किकबाक्सिंग खिलाड़ियों में उत्साह है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button