Raipur,track city. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने परिसहाय विवेक शुक्ला को जांजगीर-चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किए जाने पर अपनी शुभकामनाएं दीं तथा शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रभा हरिचंदन भी उपस्थित थी।
![Photo of जितेन्द्र सिंह राजपूत](https://www.trackcity.co.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-05-at-19.54.31_6acedbb2-e1733408784643.jpg)