महासमुंद पुलिस द्वारा जिले मे अवैध गांजा के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही जारी हैँ थाना सिंघोडा द्वारा आज दिनांक 26/02/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही एक गेरूआ कलर टाटा वाहन ट्रक क्रमांक MH 40 CM 7102 को रोका गया.
वाहन मे एक व्यक्ति सवार था पुछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा कडाई से पुछताछ करने पर ट्रक वाहन के पीछे डाला में भुसा बोरियो के नीचे गांजा रखना तथा उक्त गांजा को बरगढ के पहले उडिसा से नागपुर महाराष्ट्र ले जाना बताये नाम पता पुछने पर चालक अपना नाम धमेंद्र अहिरवार पिता रमेश अहिरवार उम्र 29 साल साकिन 02 नंबर नाका कामटी रोड मनीनगर मांडवा थाना यशोधरा नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र निवासी होना बताये।
वाहन मे कुल 145 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपीयो के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपियो से 145 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।