रायपुर

श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने श्रम निरीक्षक और श्रम उप निरीक्षक को निलंबित करने दिए निर्देश

 

रायपुर-कोरबा ट्रैक सिटी/ आज दिनांक- 06.03.2024 को लखनलाल देवांगन, श्रम मंत्री, छत्तीसगढ शासन की अध्यक्षता में श्रम विभागीय गतिविधियों, श्रम कानूनो के प्रभावी प्रर्वतन एवं कर्मचारी राज्य बीमा सेवाए के संबंध में श्रीमती अलरमेलमंगई डी. सचिव सह श्रमायुक्त, श्रमायुक्त संगठन के वरिष्ठ अधिकारी श्रीमती सविता मिश्रा, एस.एल. जांगडे,  के के द्विवेदी डॉ. डेगन तथा जिला अधिकारियों एवं जिला में पदस्थ डॉक्टरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।

शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजनांतर्गत जिला दुर्ग में सचांलित ग्राम अमलेश्वर भोजन केन्द्र बिना सुचना के बंद पाये जाने एवं केन्द्र के बंद होने की सूचना नही देने संबंधी अनियमितता के कारण भोजन केन्द्र के निरीक्षण हेतु अधिकृत श्रम निरीक्षक अमित चिराम को तत्काल निलंबित किये जाने के निर्देश श्रम मंत्री द्वारा दिये गये।
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के तहत् जिला जांजगीर चांपा में निर्माण श्रमिकों से प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार परीक्षण किये बिना योजना आवेदन को स्वीकृत करने की अनुशंसा के कारण अपात्र हितग्राहियों को देय राशि की वसूली के कारण शासन की छवि खराब होने के कारण गलत अनुशंसा करने के कारण संबधित श्रम उप निरीक्षक कैलाश साहू को तत्काल निलंबित करने के निर्देश माननीय श्रम मंत्री महोदय द्वारा दिये गये।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button