छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत 13 मार्च रविवार को कोरबा व धमतरी जिला के प्रवास पर रहेंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार 13 मार्च को प्रात: 11.15 बजे स्पीकर हाउस से व्हीडब्ल्यू कैन्यन होटल के लिए कार द्वारा प्रस्थान कर यहां इंटक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। 12.15 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड के लिए प्रस्थान कर हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे क्रिकेट ग्राउंड हेलीपेड मोरगा पहुंचेंगे। मोरगा से कार द्वारा ग्राम केंदई पहुंचेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होकर दोपहर 2.45 बजे क्रिकेट ग्राउंड हेलीपेड मोरगा के लिए रवाना होंगे। मोरगा से हेलीकाप्टर द्वारा जिला धमतरी के लिए प्रस्थान कर हेलीपेड कुरुद में उतरेंगे। हेलीपेड कुरुद से शाम 4 बजे सिर्री के लिए कार द्वारा रवाना होंगे। सिर्री में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर शाम 5 बजे हेलीपेड कुरुद के लिए प्रस्थान करेंगे एवं 5.15 बजे हेलीपेड से रायपुर के लिए हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 5.45 बजे पुलिस ग्राउंड से स्पीकर हाउस के लिए कार द्वारा रवाना होंगे।