कोरबा – नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा अप्पू गार्डन में वेव पूल को 01 अप्रैल शुक्रवार से पुनः प्रारंभ कर दिया जाएगा। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने वेव पूल की सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देकर 1 अप्रैल से पूल को प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
यहॉं उल्लेखनीय है कि अप्पू गार्डन में स्थित निगम के वेव पूल को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बंद कर दिया गया था, अब उक्त वेव पूल को पुनः संचालित किया जाना हैं। वेव पूल में कुछ मरम्मत किए जाने के साथ ही अन्य छोटे-मोटे निर्माण कार्य भी किया जाना आवश्यक था, जो कि अब लगभग पूर्ण कर लिया गया है। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने वेव पूल की सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को जल्द पूरा कर 01 अप्रैल से पूल को पुनः संचालित किये जाने के निर्देश दिए हैं। निगम द्वारा 01 अप्रैल से निर्धारित समयानुसार वेव पूल को खोला जाएगा।