रायपुर/बलौदाबाजार- साहू समाज के बलौदाबाजार तहसील साहू संघ के शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री सहित साहू समाज के कई दिग्गज शामिल हुए
रायपुर प्रदेश कार्यालय राजीव भवन रायपुर से ए दास साहू प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री,छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया कि बलौदाबाजार जिला मुख्यालय एवं लवण में तहसील साहू संघ का शपथ ग्रहण कार्यक्रम दोनो जगह रखा गया था, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू,प्रमुख अतिथि जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष धनन्जय साहू छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व बलौदाबाजार जिला के कार्यकारी अध्यक्ष रामबिलास साहू,साहू समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मोती साहू,छ ग शासन के दुग्ध संघ के अध्यक्ष व पूर्व प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष विपिन साहू,छ ग शासन व पर्यटन मंडल के उपाध्यक्ष चित्ररेखा साहू,प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष विद्या देवी साहू,कसडोल लोकप्रिय व दबंग विधायक एवँ संसदीय सचिव शकुंतला साहू,छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री,पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कांग्रेस नेता बाबू लाल साहू,पुर्व जिला अध्यक्ष रेवा राम साहू ने सहित साहू समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता शरीक हुये गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बलौदाबाजार पहुंचते ही बलौदाबाजार जिला के किसान कांग्रेस के जिला प्रभारी भागवत भारती के नेतृत्व में जोर दार स्वागत किया, और अतिथियों को किसान गमछा भेट किये । कार्यक्रम को गृह मंत्री के अलावा अन्य प्रमुख अतिथियो ने भी संबोधित किया। जिला साहू संघ बलौदाबाजार के अध्यक्ष धनन्जय साहू ने दोनों जगह के कार्यक्रम में दोनों तहसील के पदाधिकारियों को हाथ उठवाकर शपथ दिलवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने दोनो जगह नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष ने कमान सम्हाल रखा था।