कोरबा/ कर्मचारियों के बुढ़ापे की सहारा पुरानी पेंशन की बहाली की घोषणा से प्रदेश के 2 लाख 95 हजार 2004 के बाद नियुक्त शासकीय कर्मचारी अधिकारी हृदय से अल्लहादित है, इसी खुशी मे 29 मार्च 2022 को दोपहर 12:00 बजे रायपुर के इंडोर स्टेडियम में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं उनके मंत्रिमंडल , एवम् संसदीय सचिव का आभार व्यक्त करने हेतु आभार महासम्मेलन करने जा रहे हैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस आभार सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे । यह आभार सम्मेलन शिक्षकों और पंचायत सचिवों के साझा मंच छत्तीसगढ़ शिक्षक संवर्ग एवं पंचायत सचिव मंच के बैनर तले होगा जिसमें प्रदेश के लगभग 12 शिक्षक संगठन एवं पंचायत सचिव संघ सम्मिलित होंगे । छत्तीसगढ़ शिक्षक संवर्ग एवं पंचायत सचिव मंच के प्रमुख घटक दल छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष केदार जैन एवं कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष ओम प्रकाश बघेल के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष नित्यानंद यादव एवं जिले के पूरी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा जिले के शिक्षक संवर्ग एवं सचिवों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है ओम प्रकाश बघेल ने बताया कि पुरानी पेंशन की लड़ाई देश का हर कर्मचारी लड़ रहा है क्योंकि 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारी अधिकारियों को पुरानी पेंशन पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा बंद कर एनपीएस लागू कर दिया गया था जिसमें सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारियों को पेंशन केवल नाम मात्र की मिल पाती थी मिलती भी थी तो अत्यंत कम जिसमें कर्मचारी का पेट भरना भी मुमकिन साबित नहीं हो पाता। नवीन पेंशन प्रणाली पर परिवार पेंशन की पात्रता भी नहीं होने के कारण सेवानिवृत्ति के बाद बुढ़ापे की जीवनकाल अंधकार मय हो गया था किंतु छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया के द्वारा पुरानी पेंशन की बहाली छत्तीसगढ़ में 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए एक वरदान साबित हुआ है इस खुशी से छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी कर्मचारी आनंद एवं खुशमय हैं इसी खुशी को जाहिर करने हेतु 29 मार्च 22 को 12:00 बजे मुख्यमंत्री का एवं उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों का भव्य आभार का कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के शैक्षिक एलबी संवर्ग एवं पंचायत सचिवों के द्वारा रखा गया है, ओम प्रकाश बघेल ,काजी रुखसार हुसैन नित्यानंद यादव, बल्लभ दास वैष्णव, लीला बिहारी कौशिक दुर्गा शंकर मिश्रा एवं पदाधिकारियों द्वारा उक्त आभार सम्मेलन में कोरबा जिले के सभी शिक्षक साथियों एवं पंचायत सचिवों को उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है।