सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/ प्रशिक्षण एवं जागरूकता के लिए रखे गए ईवीएम और लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान डी टाइप स्ट्रांग रूम में रखे रिजर्व अनयूज़्ड ईवीएम का वेयरहाउस में स्थानांतरण एवं वेयरहाउस का निरीक्षण हेतु 28 जून 2024 को सुबह 11 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय सारंगढ़ के कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित वेयरहाउस को खोला जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए पत्र लिखा है, जिसमें वेयरहाउस को खोलने के संबंध में जानकारी प्रदान किया गया है ।