सारंगढ़ -बिलाईगढ़

बिलाईगढ़ क्षेत्र में विद्युत मेंटेनेस कार्य के दौरान बिजली रहेगा बंद।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/ विद्युत (ऊर्जा) विभाग के छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने बिलाईगढ़ क्षेत्र में किए जा रहे मेंटेनेंस कार्य के कारण बिजली बंद की सूचना अपने उपभोक्ताओं को दी है। विद्युत कंपनी ने कहा है कि समस्त सामान्य उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33 केवी पचरी फीडर एवं 33 केवी बरपाली फीडर में अति आवश्यक मेंटेनेंस कार्य ग्राम खपरीडीह के नर्सरी में बांस छटाई एवं अन्य मेंटेनेंस कार्य हेतु 29 जून शनिवार को किया जाएगा। इसके लिए 33 केवी पुरगांव पचरी धनसीर उपकेंद्रों के सभी 11 केवी फीडर एवं 33/11 केवी भटगांव उपकेंद्र के 11 केवी भटगांव फीडर वह दुमहानी फीडर से संबंधित सभी ग्रामों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक बंद रहेगा। मौसम खराब होने या अन्य किसी कारण से 29 जून 2024 को मेंटेनेंस कार्य संभव नहीं होने पर, उस कार्य को 30 जून 2024 रविवार को किया जाएगा। आवश्यकता अनुसार इस मेंटेनेंस कार्य में परिवर्तन भी किया जा सकता है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button