Korba

7 वर्षों से कथित फरार निगरानी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिला के फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के हेतु सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान व नगर पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुंडा द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ फरार वारंटियों की सघन पतासाजी करने पर सूचना मिली की थाना कुसमुंडा के निगरानी बदमाश चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौकी मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर में अपना नाम बदलकर रह रहा हैं उसके खिलाफ थाना कुसमुंडा के दो अलग-अलग मामलों में आर्म्स एक्ट व चोरी के प्रकरण में स्थाई वारंट माननीय न्यायालय कटघोरा से जारी हुआ है। वह विगत 07 वर्षों से फरार चल रहा था साथ ही उक्त वारंटी का थाना हरदीबाजार में 01 स्थाई वारंट, थाना दर्री में 01 स्थाई वारंट व थाना उरगा में 01 स्थाई वारंट होना पाया गया है। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाना है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button