Korba

बांकीमोंगरा परिषद् अब लिखेगा विकास की नई इबारत: कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन।

नवगठित संचालन समिति के पदाधिकारियों ने की मंत्री देवांगन से सौजन्य भेंट।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद की नवगठित संचालन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सभी सदस्य शुक्रवार को वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन से सौजन्य भेंट मुलाकात की।

इस अवसर पर मंत्री देवांगन ने समिति के अध्यक्ष शैल राठौर,उपाध्यक्ष कमला बरेठ और सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान मंत्री श्री देवांगन ने कहा की बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद के वार्डों में अब विकास डबल रफ्तार से होगा। बांकीमोंगरा अब विकास की नई इबारत लिखेगा। कांग्रेस सरकार ने बांकीमोंगरा को अलग तो कर दिया, लेकिन संचालन समिति का गठन नहीं किया। यही वजह है की निकाय के पार्षदों को मानदेय तक नहीं मिल सका। विकास कार्यों के लिए पार्षद चक्कर लगाते रहे ।

लेकिन अब फंड के लिए बांकीमोगरा की जनता को सोचने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जितने भी विकास कार्य रुक चुके हैं, उन्हें अब स्वीकृति दिलाकर प्रारंभ करने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर पार्षद नरेंद्र देवांगन, भागवत विश्वकर्मा, लखन राठौर,अजय राठौर, ननकी, संतोष राठौर, बबलू डहरिया समेत अन्य उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button