Raipur

रायपुर पुलिस परेड ग्राउंड में जवानों की जनरल परेड में शस्त्र परेड, वाहन निरीक्षण व ट्रैफिक ड्रिल आदि कराया गया।

अच्छी गणवेश के लिए कुछ को ईनाम और कई को सज़ा।

रायपुर (ट्रैक सिटी)/आज रक्षित केंद्र के परेड ग्राउंड में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने जनरल परेड में सलामी ली परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ पी शर्मा यातायात, लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ममता देवांगन एवं सभी नगर पुलिस अधीक्षक ,थाना प्रभारी तथा थानो से बड़ी संख्या में कर्मचारी उक्त जनरल परेड में उपस्थित हुए। निरीक्षण के दौरान 10 अधिकारी कर्मचारीयो को उनके अच्छी वेशभूषा हेतु ईनाम दिया गया तथा कुछ आरक्षक को गणवेष गंदा पाये जाने से उसे सजा दिया गया। इस दौरान पुलिस के अधिकारी और जवानों ने जमकर शस्त्र ड्रिल, ट्रैफिक ड्रिल और अन्य अभ्यास किया।इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने पुलिस के वाहन का निरीक्षण भी किया। परेड के दौरान इनको कई को ईनाम और कुछ को सजा दिया गया। ज्ञात हो कि शुक्रवार को तड़के सुबह पुलिस बल में अनुशासन बनाए रखने के लिए रक्षित केंद्र के परेड ग्राउंड में जनरल परेड का आयोजन किया जाता है

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button