सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)। सारंगढ़ अनुविभाग में 8 जुलाई को सारंगढ़, बरमकेला, सरिया के तहसील में राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। नागरिक शिविर में उपस्थित पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। पंचायत सचिव इस शिविर के एक दिन पूर्व ग्रामीणों से राजस्व के आवेदन स्वीकार करेंगे और शिविर के दिन सक्षम अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। साथ ही कोटवार शिविर के दिन की सूचना मुनादी के माध्यम से गांवों में देंगे। राजस्व कार्यों जैसे किसान पुस्तिका, बी-1 नकल, खसरा, फौती नामांतरण, खाता विभाजन, डायवर्सन, सीमांकन, बटांकन, अभिलेख शुद्धता, भूअर्जन, प्राकृतिक आपदा आदि के सभी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। मैदानी कार्य जिसमें संबंधित किसान के खेतों में जाकर नाप-जोख करना होगा उनको छोड़कर अन्य सभी कार्य जैसे खसरा शुद्धिकरण, आय, जाति, निवास, केसीसी फार्म, डिजिटल सिग्नेचर आदि कार्य में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार से संबंधित सभी कार्य शिविर में ही संपन्न होगा।
सारंगढ़ तहसील के दानसरा में शिविर
सारंगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत दानसरा में आयोजित शिविर में ग्राम विजयपुर, कंवालझर, भंवरपुर, चंवरपुर, बरदरहा, दानसरा, अमेठी, बेलटिकरी, उमेंदपुर, झारपाली, मुड़पार छोटे, साराडीह, बासीनबहरा, झरपडीह, मौहाढोढा, माधोपाली, चिखली, बरभांठा, आमाकोनी, टांगर, तिलाईपाली, बटाउपाली ब, कांदुरपाली, घोराघाटी, बैगीनडीह, भीमखेलिया, रेंगालमुड़ा के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व संबंधी कार्य कर सकते हैं।
बरमकेला तहसील के अमेरी में शिविर
बरमकेला तहसील के ग्राम पंचायत अमेरी में आयोजित शिविर में अमेरी, पेंवरा, कोसमडीह, कोतरा, विक्रमपाली, बोरे, पिकरीमाल, साल्हेपाली, नावापारा बड़े, अमलीपाली, खैरगढ़ी, पंडरीपानी, कर्राकरोट, डुमरसिंघा, केनाभांठा के ग्रामीण शामिल होकर अपने राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर सकते हैं।
सरिया तहसील के कटंगपाली-अ में शिविर
सरिया तहसील के कटंगपाली-अ में आयोजित शिविर में ग्राम कटंगपाली-अ, बंजीपाली, दुलमपुर, मौहापाली, बिलाईगढ़-अ, बोंदा, जोतपुर (विरान), नौघटा, छैलफोरा के ग्रामीण अपने राजस्व कार्य करा सकते हैं।