कोरबा

 बाप बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

 पीड़ित पक्ष के रिपोर्ट पर महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

 

सीएसईबी पुलिस की त्वरित कार्यवाही।

दिनांक 07/01/2022 को रात्रि 8:45 बजे एक महिला पुलिस चौकी सीएसईबी उपस्थित आकर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि दिनांक 05/01/2022 के प्रातः 5:00 बजे जब प्रार्थीया की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 13 साल की अपने कमरे में सो रही थी उसी समय उसके रिश्ते का बड़े पिताजी पीड़ित बालिका के कमरे अंदर आकर जबरन बलात्कार किया है की प्रार्थीया की रिपोर्ट पर चौकी सीएसईबी में अपराध क्रमांक 26/2022 धारा 376(2)(च )(झ ) भा द वि एवं 6 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के हालात से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ।

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के पर्यवेक्षण में त्वरित कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक भावना खंडारे एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवल साव को निर्देश प्राप्त हुआ था।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों को अमल में लाते हुए मामले की पीड़ित बालिका का कथन उपनिरीक्षक भावना खंडारे द्वारा चौकी सीएसईबी पहुंचकर दर्ज किया गया तदुपरांत मामले की वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर बालिका को सुरक्षार्थ बालिका गृह में रखवाया गया।

मामले के आरोपी की पतासाजी हेतु चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवल साव अपने मातहत स्टाफ के साथ रवाना होकर सघन पतासाजी करते रहे इस दौरान आरोपी को सीतामढ़ी बस स्टैंड कोरबा से महज 12 घंटों के भीतर ही धर दबोचा गया एवं वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करने उपरांत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जिला न्यायालय कोरबा मे पेश किया गया तथा आरोपी का जेल वारंट बनने से जिला जेल कोरबा में दाखिल किया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवल साव, उप निरीक्षक भावना खंडारे थाना कोतवाली कोरबा, प्रधान आरक्षक साहिब राम खटकर, दिलीप झा, आरक्षक देव नारायण कुर्रे, जयप्रकाश यादव, रितेश शर्मा, तिलक पटेल, महिला आरक्षक जीवन कँवर एवं साइबर सेल आरक्षक डेमन ओग्रे की सराहनीय भूमिका रही है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button