Bilaspur

एल्यूमिनियम तार चोरी करने वाला शातिर चोर पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार।

बिजली टावर में लगे 270 मीटर एल्यूमिनियम तार आरोपी ने किया था चोरी।

 

बिलासपुर (ट्रैक सिटी) प्रार्थी राकेश राठौर पिता स्व. सियाराम राठौर उम्र 33 वर्ष कनिष्ठ यंत्री छ.ग. स्टे.पा.डि.कं.लि.मि. खमतराई ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कनिष्ठ यंत्री के पद पर पदस्थ है, अपने क्षेत्र के विद्युत तार का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण दौरान पाया गया कि 33 के.वी. पावर ग्रीड फीडर लाईन जो तकनीकी कारणों से वर्तमान में बद है उसे मोपका क्षेत्र के खम्भों में लगे तार को किसी ने काट दिया है। उक्त विद्युत तार विभिन्न खम्भों के माध्यम से विजौर बहतराई एवं खमतराई होते हुये गए हैं । जिसमें 90 स्पान का करीब 270 मीटर तार को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा काट कर चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध कायम कर घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा चोरी गई मशरूका की पातासाजी करने एवं अज्ञात आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी तोपसिंह नवरंग के निर्देशन में तत्काल टीम तैयार कर पतासाजी किया गया। पतासाजी दौरान टीम को सूचना मिला कि बहतराई निवासी मुकेश साहू अपने घर के बाड़ी में बिजली तार छिपाकर रखा है। उक्त सूचना पर पुलिस सहायता केंद्र मोपका प्रभारी उप निरी रामनरेश यादव,द्वारा टीम गठित कर सउनि ढोलाराम मरकाम एवं अन्य स्टाफ द्वारा सदेही मुकेश साहू के सकुनत पर दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे चोरी हुये तार के संबंध में पूछताछ करने पर अपने बाड़ी में छिपाकर रखना बताया। जिसके निशादेही पर चोरी गई एल्युमिनियम तार किमती 48000रू को बरामद कर आरोपी मुकेश साहू को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button