जांजगीर-चांपा (ट्रैक सिटी)/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ वर्ष 2024-25 के बेहतर एवं सुगमतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार तथा किसानों के फसल बीमा के लिये कृषि विभाग द्वारा 15 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक समिति स्तर पर शिविर एवं क्रियान्वयक बीमा कम्पनी बजाज एलयांज जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा ग्राम स्तर पर बीमा पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो द्वारा अऋणी कृषकों को मौसम एवं वर्षा को देखते हुये फसलों की सुरक्षा के लिये अधिक से अधिक संख्या प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शामिल होने एवं ऋणी कृषकों ऑप्ट आउट फार्म नहीं भरने के लिये समझाईश दी जा रही है। अधिक से अधिक सख्या में अऋणी कृषकों को फसल बीमा के आवरण परिधि में प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को 50-50 अऋणी कृषकों का बीमा कराने हेतु आर.एन. गांगे उप संचालक कृषि द्वारा लक्ष्य निर्धारण किया गया है। जिसका उप संचालक कृषि द्वारा व्यक्तिगतरूप से समीक्षा एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को शिविर का सतत भ्रमण करने तथा प्रतिदिन की प्रगति से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि 16 जुलाई 2024 को जिले में कुल 248 आवेदन अऋणी कृषकों का प्राप्त हुआ है। उप संचालक कृषि द्वारा अऋणी कृषकों से अपील किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में अऋणी कृषक अपने नजदीकी लोक सेवा केन्द्रो, अपने सम्बंधित बैंको तथा कृषि विभाग में सम्पर्क कर बीमा हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकते है एवं समस्त कृषको से आग्रह किया गया है कि किसी के बहकावे में आकर ऑप्ट आउट फार्म नहीं भरे साथ ही बैंको से अनुरोध किये है कि कृषको के द्वारा ऑप्ट आउट फार्म निर्धारित प्रारूप में भरवाएँ। जिला जांजगीर-चाम्पा में खरीफ में मुख्य अधिसूचित फसल धान सिचित एवं धान असिंचित निर्धारित है। धान सिंचित फसल के बीमा के लिये बीमित राशि 60000 प्रति हेक्टेर एवं एवं धान असिंचित फसल के बीमा के लिये बीमित राशि 43000 रू प्रति हेक्टेयर निर्धारित है। बीमित राशि का 2% धान सिंचित हेतु 1200 रू./हेक्टेयर, एवं धान असिचित के लिये 860 रू. प्रति हेक्टेयर कृशक अंश निर्धारित किया गया है। बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है।